इरफान और दीपिकाकी जोड़ी ने फिल्म `पीकू` में साथ काम किआ और इनकी की जोड़ी ने दर्शकों पर कुछ ऐसा जादू कर दिया कि हर कोई
उन्हें एक बार फिर साथ देखना चाहता है। तो लीजिये आप सब की ख्वाहिश पूरी होने वाली है।
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में ये दोनों साथ नजर आने वाले हैं। इस
फिल्म में दीपिका जानी-मानी डॉन राहिमा खान उर्फ सपना दीदी के किरदार में
नजर आएंगी। वहीं, इरफान एक लोकल गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे, जिन्हें
राहिमा से प्यार हो जाता है। इस
फिल्म में दीपिका को एक डॉन के किरदार में देखना वाकई दिलचस्प होगा।
सूत्रों से मालूम चला है की विशाल जी की पहली फिल्म के पहले से
हनी उनके जीवन का हिस्सा है। अभिषेक चौबे के बाद उन्हें लॉन्च करके उन्हें
सबसे बड़ी खुशीमिली है। दीपिका उनसे काफी लम्बे समय से खुद के लिए एक स्क्रिप्ट
लिखने के लिए कह रही थी। दीपिका ने इस स्क्रिप्ट को सुना और काफी
पसंद भी किया।