असम : जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 157, कइयों की हालत अब भी गंभीर, 22 लोग गिरफ्तार

ज़हरीली शराब पीने की वजह से असम में मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में 85 लोग गोलाघाट और 50 से ज्यादा लोग जोरहाट के रहने वाले थे। घटना गुरुवार शाम की है जब सालमारा चाय बागान के मजूदरों ने वेतन मिलने के बाद एक दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीते ही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने संबंधित इलाकों में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 22 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने कई हजार लीटर शराब जब्त भी की है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विस्व सर्मा ने कहा कि मरने वालों की संख्या मिनट दर मिनट बढ़ रही है। इस बीच सरकार ने मृतकों के परिवार वालों के लिए दो लाख रुपये की और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए 50 पचास हज़ार रुपये के मुआवजा की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत सर्मा ने जेएमसीएच में भर्ती लोगों की स्थिति की शनिवार को समीक्षा की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपर असम मंडलायुक्त जूली सोनोवाल को इस घटना की जांच करने और एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

राहुल गांधी ने शोक जताया


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के गोलाघाट जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर दुख जताया था।राहुल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा था कि असम के गोलाघाट में हुए इस हादसे से मुझे बेहद दुःख हुआ है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। जिनका इलाज चल रहा है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो, मेरी ये कामना है।'