उदयपुर : मौत या हत्या की गुत्थी में उलझा हाेटल में गश खाकर युवक के गिरने का मामला

जिले के सुखेर थाना क्षेत्र के बालाजी हाेटल में पिछले दिनों एक युवक की हाेटल में गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गई थी जिसकी मौत अब उलझन बन गई हैं कि यह हत्या तो नहीं थी। परिजनों और समाज के लाेगों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार दोपहर एसपी डाॅ. राजीव पचार को परिवाद दिया जिसके बाद मृतक चेतन पुत्र दुर्गाशंकर नागदा केस में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें, 21 जुलाई की रात चेतन अपने दाेस्त धीरज के साथ हाेटल बालाजी में रुके दाेस्त अनिल डांगी से मिलने पहुंचा था। उस दिन बताया था कि चेतन हाेटल में गश खाकर गिर गया। दाेस्त उसे हाॅस्पिटल लेकर आए, जहां डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया। परिजनाें ने परिवाद में बताया कि चेतन बीएन काॅलेज के सामने मनामा माेटर्स पर सेल्स इंचार्ज था। धीरज ने घटना की रात पड़ाेसी जसपाल काे फाेन कर जानकारी दी थी, जिस पर हाॅस्पिटल पहुंचे थे।

बेटे का शव नीला पड़ चुका था और मुंह से झाग निकल रहे थे। मामला संदिग्ध लगने पर डाॅक्टर ने पाेस्टमार्टम की राय दी थी। धीरज और अनिल डांगी से पूछताछ हाेनी चाहिए। हाॅस्पिटल के इनके अलावा चार लोग और भी थे। आशंका की दूसरी वजह यह कि अनिल भुवाणा का ही रहने वाला है ताे हाेटल में महंगा रूम लेकर क्याें रह रहा था। बेटे काे हाॅस्पिटल लेकर आए, तब उसके सभी साथियों के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। समाज के लाेगाें ने बताया कि चेतन की पत्नी 28 साल की उम्र में बेसहारा हो गई। तीन साल के बेटे और मधुमेह से पीड़ित पिता का आसरा भी छिन गया। ऐसे में जांच हाेनी जरूरी है।