7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली तोहफा, मोदी सरकार ने बढ़ाया 5% महंगाई भत्ता

मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर दिवाली तोहफा दिया है। यह तोहफा 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है। दरअसल, सरकार ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी का इजाफा किया है। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 12 के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक, DA में 5% इजाफे से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का DA (महंगाई भत्‍ता) बढ़ाने का फैसला हुआ। इस बार महंगाई भत्ते (DA) में सबसे ज्यादा 5% की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से 7वां वेतनमान पा रहे कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक इजाफा होगा।

सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी। एचएस तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी का ऐलान दशहरे के पहले करती है। ले‍किन इस बार लेट हुआ है। DA का ऐलान मार्च और सितंबर में होता आया है।


ऐसे कैलकुलेट करें DA जून 2019 :
AICPI-316 कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4) DA में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%