उत्तरप्रदेश : क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ वाराणसी से लापता युवक का शव

आठ नवंबर को बहनोई द्वारा खाने की दावत के लिए बुलाए जाने के बाद से वाराणसी के साकेत नगर कालोनी थाना लंका निवासी 25 वर्षीय आलोक कुमार राय पुत्र विजय शंकर राय वापस घर नहीं पहुंचा। परिजन युवक की तलाश में दर-दर भटकते रहे। युवक की तलाश में जुटी वाराणसी के लंका थाने की पुलिस की सूचना पर मिर्जापुर जिले की अहरौरा पुलिस ने गुरुवार की शाम को हनुमान पहाड़ी के विपरीत नीचे छातो गांव में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। युवक की हत्या कर शव को हनुमान पहाड़ी के नीचे फेंका गया था। जिसकी शिनाख्त जांच टीम व परिजनों ने की।

11 नवंबर को थक हारकर परिजनों ने लंका थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। इस पर 12 नवंबर को धनतेरस के दिन पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं चला तो वाराणसी क्राइम ब्रांच की टीम को संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। इस संबंध में शक की सुई बहनोई पर टिकी तो पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया। पुलिस की पूछताछ में बहनोई अविनाश राय ने हत्या करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर अहरौरा पुलिस ने हनुमान घाटी के विपरीत छातो गांव से सटे घाटी से बोरे में भरा हुआ युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।