नागौर : तालाब में तैरती हुई मिली बकरियां चराने घर से निकले 2 मासूमों की लाश

जिले के नागौर सदर थाना अंतर्गत खरनाल गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बकरियां चराने घर से निकले 2 मासूमों की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों भाई घर से बुधवार को निकले थे और देर रात तक घर नहीं लौटे। फिर गुरुवार सुबह दोनों के शव तालाब में तैरते मिले। सदर थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही परिजनों ने मासूमों का अंतिम संस्कार कर दिया। श्रवण लोहार के तीन बेटे हैं। इनमें दो की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद एक बार के लिए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अब परिवार में तीन भाईयों में से एक ही सबसे छोटा बेटा है जिसकी उम्र 6 साल है।

खरनाल गांव निवासी श्रवणराम लुहार के दो मासूम बेटे रवि (8) व विष्णु (10) बुधवार को साथ में बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे। दोनों बच्चे बकरियां चराते-चराते तालाब के किनारे पहुंच गए। यहां तालाब की पाल के किनारे फिसलने से दोनों तालाब में गिर गए और संभवत: दोनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों मासूमों के शव तालाब में तैरते हुए दिखे। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो परिजन सहित गांव के अन्य तमाम लोग इकट्ठा हो गए। तालाब से दोनों मासूमों के शव बाहर निकाले गए तो परिवार पर मानो वज्रपात हो गया।