ड्रग मामले में मुंबई एनसीबी ने किया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई को गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बुधवार को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित एक ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिन्हें पंजाब के लोग कश्मीर से मुंबई मोटरसाइकिल से लाया करते थे। करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़ी गई थी। एनसीबी ने इससे पहले ड्रग तस्कर हरिस खान को गैंगस्टर परवेज खान उर्फ चिंकू पठान से संबंध रखने के कारण गिरफ्तार किया था।


चिंकू का दाऊद से नजदीकी संबंध है। कासकर को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसे रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। एनसीबी को मामले की जांच के दौरान टेरर फंडिंग और ड्रग्स की सप्लाई के लिए अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे थे।


एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और चरस की सप्लाई के कनेक्शन कासकर से मिले जिसके आधार पर ठाणे जेल में बंद कासकर की एनसीबी ने रिमांड ली है। कासकर को कुछ ही वक्त मे एनसीबी के ऑफिस में लाया जाएगा।