IPL 2020 : आईपीएल इतिहास में यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने डेविड वार्नर

बीते दिन हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) पर 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंकतालिक में तीसरा स्थान पक्का किया। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से वॉर्नर 85 और साहा 58 रन बनाकर नाबाद रहे। करो या मरो के मुकाबले में वार्नर ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए एक नया कीर्तिमान बना दिया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इस सीजन में भी 500 रनों के आंकड़े को पार किया। इसी के साथ ही वार्नर आईपीएल के लगातार छह सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए। आईपीएल के इतिहास में कोई भी दूसरा बल्लेबाज लगातार छह सीजन में 500 रन नहीं बना पाया है।

शारजाह में खेले गए मुकाबले में वार्नर ने 58 गेंदों में नाबाद रहते हुए 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। वार्नर का यह इस सीजन का चौथा और आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक था। इतना ही नहीं अपनी इस पारी के बाद वे इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए।

वार्नर अभी तक इस सीजन में 14 मैचों में 44 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बना चुके हैं। वहीं बात करें उनके पिछले पांच सीजन की तो वार्नर ने साल 2014 में पहली बार आईपीएल में 500 रनों के आंकड़े को छुआ था। उन्होंने उस समय 14 मैचों में 48 की औसत से 528 रन बनाए थे। इसके बाद वार्नर नहीं रुके और फिर 2015 में 562 रन, 2016 में 848 रन, 2017 में 641 रन, 2019 में 692 रन बनाए। 2018 में वे बैन की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।

वार्नर ने 2009 से आईपीएल में खेलना शुरू किया था और तब से लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 140 मैचों में 43.26 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 5235 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।