जोधपुर : पड़ोसी दुकानदार की मदद करना पड़ा भारी, खाते से उड़े 70 हजार रुपए

आजकल साइबर ठगी के कई मामले आने लगे हैं जिसमें लोगों के खातों से रूपए पार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जोधपुर के कमला नेहरू नगर स्थित हुडको क्वार्टर में रहने वाले एक मेडिकल व्यवसायी के साथ जिन्हें पड़ोसी दुकानदार की मदद करना भारी पड़ गया और उनके खाते से 70 हजार रुपए निकल गए। फोन पे के माध्यम से किसी ने 70 हजार रुपए उड़ा लिए। अब पीड़ित की तरफ से देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया है।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर में रहने वाले रामकरण वर्मा पुत्र नाथूलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी मेडिकल की दुकान बालाजी मंदिर रोड मसूरिया में है। 5 मार्च को पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि उसका पेमेंट दस हजार रुपए ऑनलाइन आने वाला है। इस पर उसने रामकरण के फोन पे कराने की जानकारी दी। रामकरण ने मदद की तब शातिर ने फोन पे के माध्यम से उसके खाते से चार बार में 70 हजार रुपए उड़ा डाले। खाते में रुपए आए नहीं और जो थे वे भी चले गए।