21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पांचवें दिन सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक तीन गोल्ड भारत को दिलाए। सुबह निशानेबाजी में जीतू राय ने गोल्ड दिलाया। वहीं शाम को टेबल टेनिस में भारत को पुरुष टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर गोल्ड जीता। वहीं अब भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बदौलत भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने मलेशिया को 3-1 से हराकर कॉमनवेल्थ के इतिहास में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। साइना ने चौथे सिंग्ल्स मुकाबले में मलेशिया की सोनिया चियाह को 21-11,19-21 और 21-9 से हराया और इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। इस इवेंट में भारत ने 40 साल बाद गोल्ड जीता है, क्योंकि इस इवेंट को कॉमनवेल्थ गेम्स में 1978 में पहली बार शामिल किया गया था। कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन में भारत के अब 19 मेडल हो चुके हैं।
इससे पहले भारत ने मेन्स टेबल टेनिस टीम इवेंट का भी गोल्ड अपने नाम किया। अब तक टेबल टेनिस मलेशिया का दबदबा था। पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट का गोल्ड मेडल मलेशिया के ही खाते में गया था। ये पहली बार है, जब इस स्पर्धा का गोल्ड भारत के हिस्से में आया है। फाइनल मुकाबले का पहला मैच मिश्रित युगल का था, जिसमें सात्विक रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह से था। भारतीय जोड़ी को यह मुकाबला जीतने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। पहला गेम जीतने के बाद भारतीय जोड़ी दूसरा गेम हार गई। सत्विक और पोनप्पा की जोड़ी ने चान और यिंग की जोड़ी को 21-14, 15-21, 21-15 से मात दी।