अलवर : शारीरिक रूप से बीमार युवक ने ट्रेन के आगे कूद समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला, दूसरे दिन हुई पहचान

बीते दिन बुधवार शाम को अलवर शहर में ईटाराणा पुलिया के निकट 35 साल के एक अविवाहित युवक ने शारीरिक बीमारी से तंग आकर ट्रेन के आगे कूद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने घटना के अगले दिन गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र भारत भूषण सेठ की बावड़ी निवासी है। ईटाराण पुलिया के निकट ट्रेन के आगे युवक के कटने के बाद ट्रेन काफी देर तक वहां खड़ी रही। लोगों की भीड़ भी जुट गई। कई घंटे तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को मॉर्चरी में रखवाने के बाद परिजनों के जरिए शिनाख्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि युवक केबल डिस का काम करता था। लेकिन कई सालों से बीमार भी रहता था। शरीर से काफी कमजोर हो गया था। आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं थे। जिससे परेशान होकर उसने बुधवार शाम को पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर कट गया। पहले दिन युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। युवक रात को घर नहीं पहुंचा। तब ऑफिस में फोन कर पता किया। इसके बाद ट्रेन से कटने वाले युवक की जानकारी मिलने के बाद शव की शिनाख्त हो सकी। गुरुवार सुबह जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अविवाहित था।