जयपुर : कस्टम ड्यूटी बचाने के चक्कर में शख्स जीभ के नीचे छुपाकर दुबई से लाया था सोने की दो गोलियां

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया हैं जहां कस्टम ड्यूटी बचाने के चक्कर में एक शख्स दुबई से सोने की दो गोलियां जीभ के नीचे छुपाकर लाया था। सोने का वजन 116.59 ग्राम तौला गया जिसकी कीमत करीं 5.79 लाख रुपए बताई जा रही हैं। पूछताछ के बाद कस्टम ने सोना जब्त कर व्यक्ति को छोड़ दिया गया। जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड पकड़ने की इस साल की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले जनवरी के महीने में कस्टम ने दो कार्रवाई करते हुए करीब 1 किलो 94 ग्राम के करीब सोना पकड़ा है। आखिरी कार्रवाई 31 जनवरी को की गई थी जब एक व्यक्ति अपने रेक्टम में 512.700 ग्राम सोना पेस्ट फॉम के रूप में छुपाकर लाया था।

असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि 55 साल व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है और दुबई में हैल्पर की नौकरी करता है। उसने कस्टम की टीम को बताया कि कीमत कम होने के कारण वह सोना भारत लाया। जब व्यक्ति मेटल डिटेक्टर डोर से निकला तो सायरन बज गया। शक होने पर उसकी हैंड मैटल डिटेक्टर से जांच की तो भी सोने का पता नहीं चला। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि उसे दोबारा मेटल डिटेक्टर डोर से निकाला तो फिर सायरन बजा। हमने पूछताछ की तो वह मना करता रहा।व्यक्ति को बोलने में असहजता महसूस हो रही थी। शक होने पर उसके मुंह की जांच की तो जीभ के नीचे सोने की दो गोलियां मिली। पूछताछ में उसने बताया कि खुद के लिए सोना खरीदकर लाया था।