ग्राहक फंस गया: टैरिफ के बीच मोदी-ट्रंप की दोस्ती पर कांग्रेस अध्यक्ष की चुटकी

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा कि भारत व्यापारी ट्रंप के जाल में फंस गया। उन्होंने 27% के आयात शुल्क को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की बड़ी विफलता करार दिया।

खरगे ने कटाक्ष करते हुए कहा, मोदी और ट्रंप की दोस्ती, उनके गले मिलने और बातचीत करने के बावजूद, ट्रंप ने साबित कर दिया कि वह एक सच्चे व्यापारी हैं। और हमारा ग्राहक फंस गया।

गुरुवार को ट्रंप ने पीएम मोदी को महान मित्र कहने के बावजूद भारत पर भारी आयात शुल्क लागू कर दिया। हालांकि, फार्मास्युटिकल्स, सेमीकंडक्टर्स, तांबा और ऊर्जा उत्पादों को टैरिफ से छूट दी गई है, जो भारत के लिए एकमात्र राहत की बात है।

फरवरी में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार अमेरिकी टैरिफ से राहत दिलाने में नाकाम रही।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे अमेरिका के सामने मजबूती से खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगा दिए, हमारे छात्रों को बाहर कर दिया, वीजा रद्द कर दिए, और केंद्र सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे बैठी है। सरकार को हिम्मत दिखानी चाहिए और अमेरिका को स्पष्ट संदेश देना चाहिए।

इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि टैरिफ के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने संसद में वक्फ बिल पर चर्चा को देर रात तक खींचा।

उन्होंने कहा, 'संसद की कार्यवाही रात 2 बजे तक चली और उसी दौरान 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लागू कर दिए। जनता को समझना होगा कि वक्फ बिल पर चर्चा केवल टैरिफ के मुद्दे से ध्यान हटाने की एक साजिश थी।'