राजस्थान : अलवर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कहा- हां, गलती हो गई

राजस्थान के अलवर गैंगरेप केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गुरुवार सुबह गैंगरेप में शामिल हंसराज की गिरफ्तारी हुई थी और शाम तक मुख्य आरोपी छोटेलाल गुर्जर को भी पुलिस ने दबोच लिया। गैंगरेप करने वाले पांचों अरोपियों के साथ इस मामले में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस की गिरफ्त में जब गुरुवार को आरोपी हंसराज से पूछा गया कि ऐसी शर्मनाक हरकत तुम ने की थी? तो उसने गर्दन हिलाते हुए कहा, 'हां गलती हो गई'। रेप के आरोपी के इस कबूलनामे के आधार पर अब पुलिस कार्रवाई करेगी और कानूनी शिकंजा और मजबूती से कसना तय है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजीलाल मीणा और उनकी टीम ने हंसराज गुर्जर को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया था। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने शाम तक छोटेलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर एक्शन लेने की मांग की गई। साथ ही कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक षड़यंत्र के अरोप भी लगाए।

अलवर में एक और रेप, सरकारी एंबुलेंस 108 के ड्राइवर ने अस्पताल के डिलीवरी रूम में की दरिंदगी

पति के सामने युवती से गैंगरेप के बाद राजस्थान के अलवर में रेप का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां कठूमर के सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में सरकारी एंबुलेंस 108 के ड्राइवर ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने गुरुवार को कठूमर थाने में मामला दर्ज कराया है। यह वारदात 7 मई की रात को हुई थी। रेप पीड़िता ने बताया कि 7 मई की रात एंबुलेंस 108 के ड्राइवर ने डिलीवरी से जुड़े जरूरी कागजों की बात कही और अपने साथ डिलीवरी रूम ले गया। वहां मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया। रेप की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।