वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन चोट के कारण हुए बाहर

क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को मंगलवार को ज़ोरदार झटका लगा है। भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ और पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीन हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर होना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले शिखर धवन को अंगूठे में चोट आई है। रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली। धवन हालांकि चोट के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण किया।

अब धवन न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले भारत के मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ये सभी मैच इसी महीने में होने हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होना है, ऐसे में लीग मैच के दौरान शिखर (Shikhar Dhawan) की वापसी की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।

याद रहे कि भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। पिछले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलियो को 36 रनों से शिकस्त दी उसमें शिखर धवन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर फतह हासिल की। भारत का अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होना है। इसके बाद भारत के पाकिस्तान, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज़, इंग्लैड और बांग्लादेश से मैच होने हैं।

शिखर धवन का मतलब क्या है?

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का शुमार एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर होता है। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान 6 शतक जड़े हैं, इसी वजह से ये दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम खंभा माना जाता है। वर्ल्ड कप 2015 के दौरान भी शिखर (Shikhar Dhawan) ने दो शतक जड़े थे। हालांकि, इस वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान शिखर धवन ने फीकी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे ही मैच में अपने शानदार शतक से भारतीय टीम में अपने अहम होने का संकेत दे दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उनके शानदार शतक की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाज़ा गया।

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया में अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। पंत रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। पंत इसलिए भी कप्तान विराट की पसंद हो सकते हैं क्योंकि पंत आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है। वैसे भी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में पंत के न होने पर देश-विदेश के पूर्व क्रिकेटरों ने इसकी आलोचना की थी।