रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी, ऑस्ट्रेलिया छोड़ भारत के लिए हुए रवाना, नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर है, जहां वो चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरिज का आखरी यानि चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जायेगा। लेकिन पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पायेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसे देखने के लिए रोहित सिडनी एयरपोर्ट से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। 3 जनवरी को होने वाले चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। लेकिन 8 जनवरी को वापस ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे। 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे की सीरीज में उप्लब्ध रहेंगे। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ 63 बनाए थे।

अब वो चौथा टेस्ट छोड़कर पत्नी के साथ वक्त बिताएंगे। रोहित शर्मा पहली बार पापा बने हैं। रोहित शर्मा की जगह चौथे टेस्ट में हार्दिक पंड्या को जगह मिल सकती है। तीसरे टेस्ट में भी उनको प्रैक्टिस करते देखा गया था। टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। सिडनी टेस्ट जीतकर वो इतिहास रच सकते हैं। टीम में भले ही रोहित शर्मा नहीं, लेकिन हार्दिक पंड्या भी शानदार फॉर्म में हैं और काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे। पहला वनडे 12 जनवरी को सिडनी में ही खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 15 जनवरी को एडिलेड में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर चली जाएगी।