IND VS AUS: खत्म हुआ 71 साल का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इमोश्नल हुए विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पहली बाद टेस्ट श्रृंखला जीतकर भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है। मैच तो ड्रॉ रहा लेकिन भारत (Team India) ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कारनामा किया।

आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि एशियाई टीम को ये जीत 71 साल, 31 सीरीज, 98 टेस्ट के बाद मिली है। इस दौरान 272 खिलाड़ी खेले और 29 कप्तान बदले गए। इस लिहाज से ये जीत बड़ी नहीं बहुत बड़ी है। बहरहाल, सिडनी टेस्ट बारिश में धुल जाने से मजा किरकिरा हो गया। आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए कहा- मैं विराट कोहली की दहाड़ मिस करूंगा।

भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। सुबह के पूरे सत्र में पिच कवर से ढकी रही। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर काले घने बादल छाये हुए हैं और इस बीच हल्की बारिश भी हुई।

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 300 रन पर आउट हो गया और उसे अपनी धरती पर पिछले 30 साल में पहली बार फॉलोऑन के लिये उतरना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया 31 साल बाद अपने घर में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल रही है। पिछली बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने इसी मैदान पर फॉलोऑन दिया था। इसके अलावा, 1986 के बाद पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया है। इससे पहले, 1986 में सिडनी में नववर्ष के मौके पर खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था।

सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को जैसे ही ट्रॉफी थमाई गई तो वो इमोश्नल हो गए। उन्होंने ट्रॉफी को किस किया और बहुत देर तक देखने लगे। ग्राउंड पर हमेशा अग्रेसिव रहने वाले कोहली के चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। टीम इंडिया ने सीरीज जीतने के बाद ग्राउंड पर उतरे और फैन्स को धन्यवाद दिया। इस बड़े मौके पर क्रिकेटर्स का परिवार भी ग्राउंड पर नजर आया। टीम इंडिया ने ग्राउंड पर जमकर मस्ती की। टीम इंडिया ने प्रेसेंटेशन में कहा- ये सीरीज जीतकर हमने आगे आने वाली पीढ़ी को बता दिया किया कि नामुमकिन कुछ नहीं, वो भी ऐसा कर सकते हैं। ये हमारे के लिए बहुत प्राउड मोमेंट है।

आस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन मिलने के बाद चौथे दिन दूसरे सत्र की समाप्ति तक कोई विकेट गंवाए बगैर छह रन बनाए थे लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल को आगे नहीं बढ़ने दिया। सोमवार को बारिश के कारण पांचवें दिन का मैच रद्द कर दिया गया। ऐसे में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है।

भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत पांचवीं टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है।