चीन में एक बार फिर कोरोना फैला रहा दहशत, वुहान में नया मामला सामने आने से बढ़ी चिंता

जब भी कभी कोरोना के उत्पत्ति की बात की जाती हैं तो कथित तौर पर चीन के वुहान का नाम सामने आता हैं जहां सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हांलाकि चीन सरकार यहां कोरोना पर काबू पाने में सफल हुई थी। लेकिन एक बार फिर वुहान में कोरोना का नया मामला सामने आने से चीन में दहशत का माहौल पैदा हो गया हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में मंगलवार को कोरोना के 61 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आए हैं। जो एक बार फिर से चीन ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के सामने परेशानी का सबब बन सकती है।

सरकार ने शहर के सभी लोगों की जांच करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि वुहान शहर में एक करोड़ से अधिक लोग रहते हैं ऐसे में कोरोना का नया मामला सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। वुहान शहर में ही साल 2019 के आखिर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से दुनिया के अन्य देशों में इसका संक्रमण फैलने लगा था। इस बीच वुहान के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार एक करोड़ से अधिक आबादी वाले शहर में सभी निवासियों की कोरोना जांच शुरू कर रही है।