चीन में फिर बढ़ा कोरोना का संकट, 1.3 करोड़ की आबादी वाले शियान में लगाया लॉकडाउन

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यह वैरिएंट 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। जिसके बाद सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए चीन ने 1.3 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी शहर शियान में लॉकडाउन का आदेश दिया है। लोगों से कहा गया है कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हो घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा, विशेष मामलों को छोड़ कर शहर आने-जाने वाले सभी परिवहन को स्थगित कर दिया गया है।

यह आदेश बुधवार आधी रात से प्रभावी हुआ और अगले आदेश तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि हर घर से एक व्यक्ति को प्रत्येक दो दिनों पर घरेलू इस्तेमाल की जरूरी चीजें खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति होगी। शियान में पिछले 24 घंटे में स्थानीय स्तर पर हुए कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं।

चीन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब कुछ ही वक्त बाद यहां विंटर ओलिंपिक्स की शुरुआत होने जा रही है। 4 फरवरी से बीजिंग में विंटर ओलिंपिक्स होना है। इसलिए चीन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त प्रतिबंधों का सहारा लिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लंबी दूरी के बस स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और अधिकारियों ने शियान से बाहर राजमार्गों पर चेकपोस्ट स्थापित किए हैं। ताकि न कोई शहर के बाहर जा सके और न ही किसी को एंट्री मिले। साथ ही, शहर के मुख्य हवाई अड्डे से आने-जाने वालीं 85 प्रतिशत से अधिक उड़ानों को भी फिलहाल रोक दिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के जरिए चीन कोरोना से काफी हद तक सफलतापूर्वक निपटने में कामयाब रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड रोस ने मंगलवार को कहा कि दुनियाभर की सरकारों को महामारी को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए। हमें इस महामारी को 2022 तक खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि 2022 ऐसा साल होना चाहिए जिसमें हम महामारी को खत्म करें। हर देश की 70% आबादी को अगले साल जुलाई तक वैक्सीन लगा दी जाए ताकि महामारी को खत्म किया जा सकता है।