इंग्लैंड में घटे कोरोना केस, कई कोविड प्रतिबंधों को हटाया

भारत सहित कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोविड की नई लहर देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में पिछले दो हफ्तों में कोविड के मामलों में तेजी से गिरावट देखने तो मिली है। जिसके बाद गुरुवार को इंग्लैंड ने को कोरोना से निपटने के लिए लगाए प्रतिबंधों को हटा दिया है।

इससे पहले यूके सरकार ने 8 दिसंबर को तथाकथित 'प्लान बी' प्रतिबंधों की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन की तगड़ी लहर की चेतावनी जारी की थी। इस प्लान के अनुसार, सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फेस मास्क की आवश्यकता थी। साथ ही नाइट क्लब, फुटबॉल ग्राउंड और बड़े आयोजन वाले स्थानों पर जाने के लिए वैक्सीन पास की आवश्यकता होती थी। हालांकि, अब इन प्रतिब्रंधों को गुरुवार से हटा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि यहां 37 मिलियन लोगों ने वैक्सीन बूस्टर डोज लिया है। इसी के कारण कोविड के मामलों में यहां गिरावट देखने को मिल रही है और इसी का नतीजा है कि कोरोना वायरस प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। सरकार के इस फैसले पर 71 वर्षीय एलिजाबेथ हाइन्स ने खुशी जताई है और कहा है कि यह वास्तव में अच्छी चीज है। एलिजाबेथ मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं, लकिन पिछले 47 वर्षों से इंग्लैंड में रह रही हैं।