दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 5,246 नए मामले आए, 99 मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। बुधवार को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,246 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 5,361 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी 24 घंटे में 272 इलाके कंटेनमेंट जोन में बदले गए। वहीं, 99 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को राजधानी में रिकॉर्ड 61,700 से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में आए मामलों को मिला कर दिल्ली में अब तक कोरोना के 5 लाख 45 हजार 787 मरीज हुए हैं, जिनमें से 4 लाख 98 हजार 780 मरीज स्वस्थ हुए और अपने घर लौट गए। दिल्ली में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 38 हजार 287 है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 8 हजार 720 मरीजों की मौत हो चुकी है। 5 दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 100 से नीचे रही। महानगर में संक्रमण दर गिरकर अब 8.49% हो गई है।

पिछले दस दिनों में दिल्ली में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण के असर से कोरोना का कहर और भी बढ़ सकता है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 26,080 आरटी-पीसीआर जांच समेत कुल 61,778 जांच की गई थी। दिल्ली में 11 नवंबर को अब तक के सर्वाधिक 8,593 नए मामले एक दिन में सामने आए थे। उस दिन इस बीमारी से 85 मौतें हुई थीं। पिछले 13 दिनों में, कम से कम सात बार दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई। अधिकारियों ने मंगलवार को 109, सोमवार और रविवार को 121-121, शनिवार को 111, शुक्रवार को 118, 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मौत होने की जानकारी दी थी। अब तक सबसे अधिक 131 मौतें 18 नवंबर को हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई, जिनमें से 4,98,780 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 38,287 रह गई है, जो मंगलवार को 38,501 थी। दिल्ली में कोविड-19 कन्टेनमेंट जोन की संख्‍या पिछले दिन के 4,708 से बढ़कर बुधवार को 4,980 हो गई है।

उधर, राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई शहर अलर्ट हो गए हैं। मुंबई में दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। वहीं, यूपी के वाराणसी में भी ट्रेन के जरिए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही है। इसके अलावा मुरादाबाद में भी दिल्ली से आने वालों के टेस्ट हो रहे हैं। जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तो रोजाना दिल्ली आने जाने वालों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है। देश के बाकी राज्यों में भी पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कोरोना प्रभावित शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जबकि हरियाणा में 30 नवंबर तक स्कूल दोबारा बंद कर दिए कर दिए हैं।