कोरोना संकट / दक्षिण दिल्ली के चौकाने वाले आंकड़े, 31% कोरोना मरीज स्वास्थ्यकर्मी

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस की चपेट में है। यहां, दिल्ली स्थित CRPF के मुख्यालय को सील कर दिया गया है। सीनियर अधिकारी के साथ काम करने वाला एक स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था इसके बाद मुख्यालय को सील किया गया। अब इस इमारत में अगले आदेश तक कोई नहीं जा सकेगा। स्पेशल डायरेक्टर जनरल (एसडीजी) रैंक के एक अधिकारी का निजी सचिव इस मुख्यालय में काम करता था और वही संक्रमित पाया गया है। सीआरपीएफ़ ने कहा है कि कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि पता चल सके कि संक्रमित व्यक्ति किसके-किसके संपर्क में आया था। वहीं, इस बीच दक्षिणी दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस से जुड़े चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यहां जितने भी पॉजिटिव केस सामने आमने आए हैं वो तबलीगी जमात से नहीं बल्कि ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मचारियों से जुड़े हुए हैं।

आंकड़े बताते हैं कि दक्षिणी दिल्ली जिले में 189 मामले अभी तक सामने आए हैं जिनमें 31% स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। लेकिन सबसे चिंता की बात ये है कि ये मामले रोज-ब-रोज तेजी से बढ़ रहे हैं।

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट पूरे किए हैं। ये आंकड़े 30 जनवरी से अब तक के हैं। ICMR के मुताबिक हर दिन 70,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। केरल में 30 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था। कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं, देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं।