देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण मरने वालों की संख्या अबतक 58 हो गई है। अकेले बुधवार को कोरोना पीड़ितों के 450 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र से सबसे भयावह तस्वीर सामने आई, जब एक ही दिन में कोरोना वायरस की वजह से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में कुल 33 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 335 तक पहुंच गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है।
सैन्य अधिकारी कोरोना संक्रमितउत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण 100 से ज्यादा लोगों में फैल चुका है। वहीं अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
हाल ही में लखनऊ में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की पत्नी में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था। जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब रिटायर्ड सैन्य अधिकारी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही लखनऊ में अब तक कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आ चुके हैं।
कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल बनकर तैयारकोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में राज्य सरकारें अपने-अपने तरीके से उपाय करने में जुटी हुई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में पहला कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। राजधानी लखनऊ में बनकर तैयार इस हॉस्पिटल में जल्द ही कोरोना के मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना से जंग के लिए तैयार किए गए इस अस्पताल को आधुनिक वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों से लैस किया गया है। लखनऊ पीजीआई ने अपने नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया है। पीजीआई से लगभग दो किलोमीटर दूर वृंदावन योजना में बने इस अस्पताल की क्षमता 240 बेड की है।
आज सभी सीएम से चर्चा करेंगे पीएम मोदीइस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इस दौराना कोरोना वायरस को लेकर चर्चा होगी, साथ ही देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन पर भी बातचीत होगी। कोरोना वायरस के मसले पर ये दूसरी बार पीएम और सीएम के बीच की चर्चा होगी।