दीपावली से पहले गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की खरीदारी से निवेशकों की सम्पत्ति में उछाल

दीपावली के एक दिन पहले के सत्र में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार में ये गिरावट आई है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,942 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंकों की गिरावट के साथ 24,340 अंकों पर क्लोज हुआ है।

बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक दो दिन की तेजी के बाद गिर गए क्योंकि कमजोर Q2FY25 आय ने दलाल स्ट्रीट पर गति को बाधित करना जारी रखा। बीएसई सेंसेक्स 0.5% गिरकर 79,942 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स उसी अंतर से गिरकर 24,340 पर आ गया, क्योंकि चल रही विदेशी बिक्री और सुस्त कॉर्पोरेट आय के कारण बाजार की धारणा कमजोर हो गई। सत्र के दौरान अस्थिरता बढ़ने के कारण अधिकांश व्यापक बाजार सूचकांक भी सत्र के दौरान गिर गए।

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 436।13 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 434.86 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.27 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

आज के ट्रेड में बीएसई पर कुल 4011 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2892 शेयर्स तेजी के साथ और 1040 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए। 79 के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 स्टॉक्स तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 19 तेजी के साथ और 31 गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। तेजी वाले स्टॉक्स में मारुति सुजुकी 1.2 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.77 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.47 फीसदी, आईटीसी 0.72 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.71 फीसदी, एल एंड टी 0.68 फीसदी, टाइटन 0.40 फीसदी, एचयूएल 0.38 फीसदी, रिलायंस 0.37 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है। जबकि इंफोसिस 2.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.52 फीसदी, कोटक बैंक 1.32 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.28 फीसदी, एसबीआई 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

सेक्टोरल अपडेट

आज के कारोबार में एफएमसीजी, मीडिया, मेटल्स और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखी गई। जबकि बैंकिंग, आईटी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि आज के सेशन में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रौनक रही।