अमेरिका में बच्चों में बढ़ते संक्रमण के मामले भारत की बढ़ा रहे चिंता, 7 दिनों में 2.5 लाख बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना महामारी के तीसरी लहर को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। भारत यह आशंका अमेरिकी बच्चों पर सच होती दिखाई दे रही है। दरअसल यहां कोरोना महामारी ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में बीते हफ्ते के अंदर बच्चों में संक्रमण के 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए चुके है। अमेरिका में फिलहाल मिल रहे नए कोरोना संक्रमितों में 26 फीसदी केवल बच्चे हैं। 5 अगस्त से 2 सितंबर के बीच यानी 4 सप्ताह के बीच बच्चों में संक्रमण के 7,50,000 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ें बेहद डरावने हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि बच्चों की मृत्युदर काफी कम बनी हुई है। आंकड़ों की मानें तो अबतक कुल 520 बच्चों की कोरोना से मौत हुई है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक 6 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में प्रतिदिन 369 से अधिक संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बच्चों में संक्रमण बढ़ने की वजह स्कूल खुलना हो सकता है।