दिल्ली: 18-44 उम्र के लोगों के लिए Covaxin का स्टॉक खत्म, कल से 125 टीका केंद्र होंगे बंद

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष उम्र तक के लोगों के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। कोवैक्सीन के स्टॉक को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि कोवैक्सीन की कमी के चलते 125 से अधिक वैक्सीन केंद्रों को मंगलवार से बंद करना पड़ेगा।

आतिशी ने बताया कि दिल्ली में कोविशील्ड का 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए सिर्फ तीन दिन का स्टॉक बचा है। केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई तो हमारे पास टीकाकरण अभियान को रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन का पांच दिन और कोविशील्ड का चार दिन का स्टॉक उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक सबसे ज्यादा 10 मई को 1,39,261 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसके लिए हम स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ केयर वर्कर और स्कूल कर्मचारियों को बधाई देते हैं।

दिल्ली सरकार केंद्र से अनुरोध करती है कि दिल्ली ने सबसे इस महामारी का ज्यादा कहर झेला है। इसलिए दिल्ली के लोगों के लिए कोवैक्सीन और कोवीशील्ड के स्टॉक जल्द उपलब्ध करवाया जाए। हमें सूचना मिली है कि दिल्ली को कोवीशील्ड की 2,67,690 वैक्सीन मंगलवार शाम तक केंद्र सरकार की तरफ से मिल जाएगी।

आप विधायक ने कहा कि दिल्ली में अभी दो श्रेणी में वैक्सीनेशन हो रहा है। पहली श्रेणी में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। इस श्रेणी के लिए दिल्ली को अभी तक 43,20,490 वैक्सीन मिली है।

दिल्ली में 11 मई की सुबह तक इसमें से 39.22 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और 3.98 लाख शेष वैक्सीन उपलब्ध है। इसके अलावा 18 से 45 वर्ष तक के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली को अभी तक कुल 5.50 लाख डोज मिली है जिसमें कोवैक्सीन की डेढ़ लाख और कोविशील्ड की चार लाख डोज शामिल हैं। इनमें से सोमवार की शाम तक 3.30 लाख वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं और 2.19 लाख डोज मौजूद थीं।

पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुई 17.76%

दिल्‍ली में कोरोना के हालात में पिछले कुछ दिनों में सुधार आया है। अच्‍छी खबर है यह है कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधी हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% हो गया है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 12481 नए मामले सामने आए हैं। 12 अप्रैल के बाद यह एक दिन में कोरोना के नए केसों की सबसे कम संख्‍या है। पिछले 24 घंटों में 347 मरीजों की मौत हुई। दिल्‍ली में इस समय रिकवरी रेट 92.3% है जबकि एक्टिव मरीज़ 6.21% हैं। डेथ रेट- 1.48% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 17.76% है। पिछले 24 घंटे में मरीज 13,583 ठीक हुए हैं।

दिल्ली में अब तक कुल 13.48 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 12.44 लाख हो गया है। देश की राजधानी में अब तक 20,010 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्‍या 83,809 है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्‍ली में इस अवधि में 70,276 टेस्‍ट हुए, इस तरह अब तक कुल 1,79,49,571 टेस्‍ट हो चुके हैं।