क्या सच में अगस्त तक ब्रिटेन से पूरी तरह खत्म हो जाएगा कोरोना! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कोरोना संक्रमण एक देश तक ही सिमित ना होकर पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा हैं। लगातार इसकी लहर का कहर सामने आ रहा हैं। ब्रिटेन के हालात भी कोरोना की वजह से बहुत बिगड़े थे। लेकिन माना जा रहा हैं कि कोरोना अगस्त में ब्रिटेन से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। बता दें पिछले कुछ समय से देश को (B.1.1.67) वैरिएंट ने खासा प्रभावित किया था। यूके वैरिएंट पूरी दुनिया में फैल गई, जिससे कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पांव पसारने लगी। ब्रिटिश सरकार लोगों को बुस्टर शॉट देने की तैयारी में थी, लेकिन फिलहाल उसे रोकने की बात सामने आ रही है।

ब्रिटेन सरकार के वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख क्लीव डिक्स ने दावा किया है। शुक्रवार को एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा 'अगस्त में ब्रिटेन में कोई भी फैलते संक्रमण नहीं होंगे।' इसके अलावा उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि वैक्सीन बूस्टर प्रोग्राम को 2022 की शुरुआत में टालने की योजना बनाई जा रही है। टास्क फोर्स के प्रमुख क्लीव डिक्स ने बताया कि जुलाई के अंत तक ब्रिटेन में सभी लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी होगी। उससे लोगों में कोरोना के नए म्यूटेंट से लड़ने के लिए एंटी बॉडी तैयार हो जाएगी। बता दें कि टीकाकरण की पहली डोज लगाने में ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन की जा चुकी है।