कोरोना संकट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन - मैं पंडित नहीं हूं, लॉकडाउन का सही पालन करेंगे तो संक्रमण जल्द काबू हो जाएगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन रविवार को हरियाणा के झज्जर में कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया ने पूछा कि देश में कोरोना संकट से उपजे हालात कब तक ठीक होंगे? इस पर हर्षवर्धन ने कहाकि मैं कोई एस्ट्रोलॉजर या पंडित नहीं हूं। लेकिन, यह कह सकता हूं कि हमने संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी तरीके अपनाए हैं। अगर हम लोग लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करेंगे और सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंगे तो जल्दी देश की बीमारी से बाहर निकल जाएगा।

हर्षवर्धन ने कहा कि देश में जहां-जहां केस बढ़ रहे हैं, उन्हें हॉट स्पॉट मानकर हाई रिस्क जोन में रखा गया है। केंद्र और राज्य सरकार इन पर पैनी नजर रख रही है। संक्रमण रोकने की रणनीति को लागू किया जा रहा है। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को अपने प्रदेश हॉट स्पॉट तक याद हैं। जब उनसे वीडियो कॉफ्रेंसिंग होती है तो वे एक-एक स्पॉट की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हैं।

झज्जर के बाढ़सा कैंसर इंस्टीट्यूट में फिलहाल 162 मरीज हैं। इनमें से 125 पॉजिटिव कोरोना हैं। ये सभी दिल्ली से रेफर किए गए थे। इनमें हरियाणा के मरीज नहीं हैं। यूनियन हेल्थ मिनिस्टर के साथ दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ। रणदीप गुलेरिया भी थे।

दिल्ली में कैंसर इंस्टीट्यूट के दो नर्सिंग स्टाफ पॉजिटिव

दिल्ली कोरोना प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। प्रदेश में रविवार सुबह दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये दोनों केस दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के हैं। इस बार दो और नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस अस्पताल में पहले ही डॉक्टर समेत चार मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में दो और नर्सिंग स्टाफ्स का कोरोना संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है।

विपक्ष के नेताओं से करी बात

कोरोना वायरस से कैसे निपटे, इसे लेकर भारत सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने देश के पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से फोन पर चर्चा की। पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, एचडी देवगौड़ा, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से बात की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी (एसपी) के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस (टीएमपी) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजेडी) सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की है। इसके अलावा उन्होंने अकाली दल के सीनियर नेता प्रकाश सिंह बादल से भी इस मसले पर चर्चा की है।