शख्स का दावा: हॉट व्हिस्की में शहद मिलाकर पीने से ठीक हुआ कोरोना वायरस, हॉस्पिटल से छुट्टी

वुहान के एक हॉस्पिटल में भर्ती एक शख्स ने दावा किया है कि उसने बिना दवा खाए जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से खुद को बचा लिया है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोनोर रीड नाम के 25 साल के शख्स ने कहा है कि उन्होंने व्हिस्की और शहद पीकर खुद को जानलेवा बीमारी से बचा लिया। हालांकि, किसी डॉक्टर ने स्वतंत्र रूप से उनके दावे की पुष्टि नहीं की है। कोनोर ने कहा कि मैंने इनहेलर का इस्तेमाल किया और हॉट व्हिस्की में शहद मिलाकर काफी पीया। यह इलाज का पुराना तरीका है और मुझे लगता है कि यह ट्रिक काम कर गई। मैंने डॉक्टर के बताए एंटिबायोटिक्स नहीं लिए।

आपको बता दे, कोनोर पेशे से टीचर है और ब्रिटेन के वेल्स के रहने वाले हैं। वे पिछले कुछ महीनों से वुहान में ही पोस्टेड थे। वहीं पर उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे कोरोना से संक्रमित होने वाले पहले ब्रिटिश नागरिक हैं। कोनोर को करीब 2 महीने पहले ही संक्रमण हुआ था। उन्हें काफी कफ हो रहा था और हॉस्पिटल में जांच की गई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

बता दें कि कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सोमवार को 361 पहुंच गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाया है।