पाकिस्तान : तबलीगी जमात ने उड़ाई इमरान सरकार की नींद, वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए 2.5 लाख से अधिक लोग

तबलीगी जमात के लोगों ने भारत की तरह पाकिस्तान में भी सरकार की नींद उड़ा रखी है। यहां तबलीगी जमात के लोगों ने पिछले महीने रायविंड के मरकज में विशाल वार्षिक सम्मेलन किया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जमात ने यह आयोजन ऐसे समय में किया जब पंजाब प्रांत की सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब स्पेशल ब्रांच ने कहा कि इस जलसे में तकरीबन 70,000-80,000 सदस्य 10 मार्च को एकत्र हुए थे। जबकि जमात के प्रबंधन दावा कर रहे हैं कि इसके वार्षिक आयोजन में 2.5 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था। जमात में 3000 से अधिक विदेशियों में भी भाग लिया था जो 40 देशों से आए थे और जो वापस नहीं जा सके क्योंकि पाकिस्तान ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई हुई है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जमात के सैकड़ों सदस्यों लोगों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मिला है जिसके बाद लगभग 2 लाख की आबादी वाले रायविंड शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। पिछले महीने मरकज में भाग लेने वाले लगभग 10,263 लोगों को पंजाब के 36 जिलों में क्वारंटीन किया गया है। अभी तक तबलीगी जमात के 539 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सबसे ज्यादा रायविंड मरकज से 404 पाए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जमात ने निर्देशों की पूरी तरह से अनदेशी की गई है। प्रशासन संगठन के शीर्ष अधिकारियों को जमात के साथ बात करने के लिए नियुक्त किया था तांकि आयोजन को 6 की बजाय 3 दिन तक सीमित किया जा सके। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने कई दौर की बैठक भी की। आपको बता दें कि पाकिस्तान में हालात बेहद खराब हो चुके हैं और इमरान सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस के 4196 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 60 लोगों की मौत हो चुकी है।