पाकिस्‍तान: अब सेना ने संभाली कमान, डॉक्‍टरों को देंगे PPE किट

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक संक्रमण के 4,004 मामले आए हैं और उनमें से 54 की मौत हो चुकी है। इनमें से कई मामले पड़ोसी देश ईरान के तीर्थस्थलों से लौटकर आने वाले लोगों से जुड़े हैं। पाकिस्तान में 14 अप्रैल तक बंद है। वहीं, मंगलवार को पाकिस्तान की सेना ने वादा किया कि वह देश में डॉक्‍टरों को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लड़ने में रक्षा कवच उपकरण (पीपीई) उपलब्‍ध कराएगी। इससे पहले पीपीई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद डॉक्‍टरों को कुछ समय के लिए जेल भेजे दिया गया था। बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में 47 डॉक्टरों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था। प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि बाद में उसी दिन इन डॉक्टरों को रिहा कर दिया गया।

मंगलवार को सेना ने एक बयान में कहा, ‘पीपीई समेत अन्य आपात चिकित्सीय उपकरणों को क्वेटा भेजा जा रहा है।’ इनमें से कुछ डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उनके कुछ सहकर्मियों के साथ मार-पीट भी की। हालांकि इन डॉक्टरों ने अपने नाम नहीं बताए क्योंकि इस बयान के बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है।