कोरोना का कहर: पाकिस्तान में 1200 लोग संक्रमित, 11 की गई जान

कोरोना वायरस से पाकिस्तान में अब तक 1363 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सिंध में 421 मरीज, पंजाब में 408, बलूचिस्तान में 131, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 123, गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में 84, इस्लामाबाद में 25 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला सामने आया है। कोरोना वायरस पीड़‍ितों के इलाज में पाकिस्‍तान की हालत खराब होती जा रही है। अस्‍पतालों में मास्‍क, स्‍टॉफ के लिए प्रोटेक्टिव कपड़े और पर्याप्‍त वेंटिलेटर नहीं हैं।

पाकिस्तान की मदद के लिए चीन ने खोला खजाना

पाकिस्‍तान की बदहाली देखते हुए चीन ने पाकिस्‍तान को कोरोना पीड़‍ितों के इलाज में जरूरी 2 टन चिकित्‍सा उपकरण भेजे हैं। इसमें एन95 मास्‍क, वेंटिलेटर, टेस्‍ट किट, मेडिकल प्रोटेक्टिव कपड़े भेजे हैं। इस्‍लामाबाद में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, 'कम से कम 2 टन मास्‍क, टेस्‍ट किट, वेंटिलेटर, मेडिकल प्रोटेक्टिव कपड़े पाकिस्‍तानी अधिकारियों को सौंपे गए हैं। इनकी कीमत करीब 6 करोड़ 70 लाख रुपये है।' चीन के अलीबाबा फाउंडेशन ने हवाई रास्‍ते से 50 हजार कोरोना वायरस किट भेजे हैं। इससे पहले चीनी अरबपति और अलीबाबा समूह के मालिक जैक मा ने 50 हजार सर्जिकल मास्‍क और 50 हजार एन95 रेस्पिरेटर पाकिस्‍तान भेजे थे। यही नहीं चीन के चैलेंज ग्रुप के एमडी ने 15 हजार प्रॉटेक्‍शन सूट पाकिस्‍तानी डॉक्‍टरों और पैरामेडिकल स्‍टाफ को दिए हैं।

इसी बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 1.2 अरब रुपए के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है, लेकिन पाकिस्तान के पास एक भी पैसा नहीं है। इस संकट से निपटने के लिए एक बार फिर से इमरान सरकार आईएमएफ, विश्‍वबैंक और एडीबी के दरवाजे पर पहुंच गई है।