दुनिया में कोरोना से अब तक 2.17 लाख मौतें, अमेरिका / 24 घंटे में 2208 लोगों की हुई मौत

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 17 हजार 968 की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख 55 हजार 695 ठीक हो चुके हैं। इस वायरस से अब तक 31 लाख 38 हजार 97 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 2208 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में 59 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। यह आंकड़ा 1955 से 1975 तक चले वियतनाम युद्ध में मरने वालों से भी ज्यादा हो गया है।

अमेरिका में संक्रमण के मामले 10 लाख से ज्यादा हो गए हैं। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 22 हजार की मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में भी संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां 6 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया ऐसे राज्य हैं जहां अब तक 40 हजार से ज्यादा केस हो चुक हैं। उधर, अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फौसी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि आने वाले समय में और मौतें हो सकती हैं। खतरा अभी टला नहीं है।

कोरोना वायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

अमेरिका - 10,35,765 संक्रमित, 59,266 मौतें
स्पेन - 2,32,128 संक्रमित, 23,822 मौतें
इटली -2,01,505 संक्रमित, 27,359 मौतें
फ्रांस -1,65,911 संक्रमित, 23,239 मौतें
ब्रिटेन - 161,145 संक्रमित, 21,678 मौतें
जर्मनी -1,59,912 संक्रमित, 6,314 मौतें
तुर्की -1,14,653 संक्रमित, 2,992 मौतें
रूस - 93,558 संक्रमित, 867 मौतें
ईरान - 92,584 संक्रमित, 5,877 मौतें
चीन - 82,858 संक्रमित, 4,633 मौतें