तेलंगाना / लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ा, राज्य में 1096 लोग कोरोना से संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार 382 हो गई है। अब तक 13 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। इसबीच, तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है। यहां पर आज 508 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल 4058 मामले हो गए हैं। राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 1096 केस हैं। 628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लॉकडाउन की गाइडलाइंस को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस और ईद के चलते धारा 144 भी लागू कर दी गई है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी किए हैं।

मंगलवार को महाराष्ट्र में 984, गुजरात में 441, पंजाब में 219, दिल्ली में 206, मध्यप्रदेश में 107, उत्तरप्रदेश में 114, राजस्थान में 97, तमिलनाडु में 508 समेत 2959 संक्रमित मामले सामने आए है। इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 3900 संक्रमित बढ़े। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां पर 441 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद में में 349 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों ने जान गंवाई है। गुजरात में कोरोना के कुल 6245 मामले हैं और 368 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों को अपने घरों में रहने और सावधानी बरतने का भी आदेश दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से सब्जी बेचने वालों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। अहमदाबाद के भाईपुरा और हरिपुरा में 21 सब्जीवालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। अहमदाबाद शहर के एक ही इलाके में सब्जी बेचने वालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। हरिपुरा इलाके में सब्जी बेचने वालों के परिवार के सदस्यों को क्वारनटीन कर दिया गया है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे क्षेत्र को ब्लॉक कर सैनिटाइज करने का फैसला लिया गया है। हरिपुरा इलाके में रहने वाले लोगों से घरों में रहने की विशेष अपील की गई है।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 841 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 34 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक 617 लोगों की जान जा चुकी है। यहां पर कोरोना वायरस के 15 हजार 526 केस हो गए हैं। राजधानी मुंबई में 9945 केस हैं और 387 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में 26 लोगों ने दम तोड़ा है। इस दौरान 635 नए केस आए हैं। महाराष्ट्र के धारावी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर आज 33 नए केस सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के कुल 665 केस हो गए हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 196 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।