राजस्थान / जयपुर में सब्जियों की आड़ में बेच रहे थे शराब, पुलिस ने 65 पव्वे बरामद किए गए, दो गिरफ्तार

राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में मंगलवार को संक्रमण के 52 मामले आए। इनमें से जयपुर में 34, माधोपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, जैसलमेर और दौसा में 2-2, जबकि झुंझुनूं, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 मरीज मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1628 पहुंच गई। इससे पहले सोमवार 98 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें जयपुर में 50, जोधपुर में 33, कोटा में 7, नागौर में 3, झुंझुनू में 2 संक्रमित मिले। वहीं टोंक, बांसवाड़ा और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला।

राज्य के 33 जिलों में 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा जयपुर में 621 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिले हैं। सरकार ने लोगों की जरूरत और आवश्यक सेवाओं के लिए जैसे ही सोमवार को मोडिफाई लॉक डाउन लागू किया तो शहर में अचानक से डेढ़ गुना वाहनों की संख्या बढ़ गई। इनकी निगरानी और चेकिंग के पूरे शहर में पुलिस ने 498 नाके लगा दिए। चेकिंग के दौरान सोमवार को आवश्यक सेवाओं की आड़ में बेवजह दौड़ रहे 404 वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस अब तक लॉक डाउन के दौरान 12500 वाहन जब्त कर चुकी है। मोडिफाई लॉकडाउन की आड़ में बेवजह चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने के उद्देश्य से ही शहर में नाकाबंदी प्वाईंट बढ़ाए थे।

सब्जी की आड़ में बेच रहे थे शराब

वहीं, इस बीच लॉकडाउन के दौरान सब्जी की आड़ में शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए महंगे दामों में शराब बेच रहे थे। रेनवाल पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसके बाद दोनों से पूछताछ जारी है।

जानकारी अनुसार, रेनवाल थानाधिकारी अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे के करड रोड पर कब्रिस्तान के सामने खड़ा एक टेंपो चालक सब्जी की आड़ में देशी शराब बेच रहा है। जिसके बाद रविवार को टेंपो की तलाशी ली गई। इस दौरान सब्जियों के नीचे छुपाकर रखे शराब के 65 पव्वे बरामद किए गए। जिसके साथ टेंपो चालक को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पूछताछ में टेंपो मालिक सोरभ जैदिया के भी शामिल होने का पता चला। जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हुई है। इनमें 2 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 14 जयपुर (जिसमें एक यूपी की 13 साल की बच्ची), 2 जोधपुर, 1 अलवर, 1 बीकानेर और 1 टोंक में हो चुकी है।