होम क्वारनटीन हो या कंटेनमेंट जोन आपकी एक छोटी सी लापरवाही कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई पर पानी फेर सकती है। दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट जहांगीरपुरी में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद लोग एक दूसरे के घरों में आ जा रहे थे लिहाजा एक ही परिवार के 26 कोरोना संक्रमित हो गए है। नए संक्रमित मरीजों में युवा तो हैं ही बच्चे भी चपेट में आए हैं। इस परिवार के लोग कंटेनमेंट जोन में होने के बावजूद एक दूसरे के घर जा रहे थे। एक दूसरे के कमरे में प्रवेश कर रहे थे और आपस में मिल जुल रहे थे, अब इस लापरवाही का ही नतीजा है कि पूरा परिवार एक साथ वायरस के संक्रमण में आ गया है।
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में एक महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वहां 60 से ज्यादा लोगों को क्वारनटीन में रखा गया था, जिनमें से 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह एरिया कुछ दिन पहले ही सील कर दिया गया था।
इस महिला की मौत के बाद उसे दफना दिया गया था। महिला की रिपोर्ट बाद में आई और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला के शव को RML अस्पताल ने परिजनों को 6 अप्रैल को सौंपा था और रिपोर्ट सात अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। यह इलाका पहले से ही हॉटस्पॉट में शामिल है और पूरी तरह से सील किया जा चुका है।
जहांगीरपुरी के इस संक्रमण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मैंने जनता से पहले ही कहा है कि यह आप पर निर्भर है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं या नहीं। मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि निषिद्ध क्षेत्रों में अपने घरों से बाहर ना निकलें और प्रशासन द्वारा तय नियमों का कड़ाई से पालन करें।