दिल्ली / सभी जिले रेड जोन में, सरकार बोली- लॉकडाउन में किसी भी इलाके में नहीं दी जाएगी ढील

देश को लॉकडाउन के तीसरे चरण में तीन जोन (ग्रीन-ऑरेंज और रेड) में बांटा गया है। इस बार लगे लॉकडाउन में कुछ राहत भी दी गई है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की विस्तारित अवधि के दौरान जोखिम के आधार पर जिलों को 'रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन' में बांट कर गतिविधियों के नियमन के लिये नये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इस दौरान रेड जोन में भी कंपनियां खुलेंगी, सिर्फ संक्रमण जोन में तमाम पाबंदियां रहेंगी। इतना ही नहीं, रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक गैर जरूरी गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी। राजधानी दिल्ली को रेड जोन में रखा गया है। इसलिए यहां तीसरे लॉकडाउन (4 मई से 17 मई तक) के दौरान किसी भी इलाके में कोई ढील नहीं दी जाएगी। क्योंकि जिलों के आधार पर इलाकों को बांटा गया है।

दिल्ली सरकार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे। इसके साथ ही अगले दो हफ्तों तक इन सभी इलाकों में किसी प्रकार की ढील नहीं देने का विचार किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग दूसरे राज्यों से भी बात कर रहे हैं, जिस राज्य के नागरिकों को वापस भेजना है वो स्पेशल ट्रेन के लिए अनुरोध करेंगे। हम अपनी तरफ से मेडिकल सहयोग देंगे।

उन्होंने आगे कहा, कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों की वापसी पर हमलोग बात कर रहे हैं। हमने कोटा के लिए बस भेजी है। जैन ने कहा, आजादपुर मंडी में 24 घंटे काम कर किया जा रहा है जिससे कि वहां एकसाथ ज्यादा लोग इकट्ठा ना हों। प्लाज्मा थेरेपी के पहले मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं, जो हमारे लिए अच्छी बात है।

बता दें, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,738 हो गये हैं। सरकार ने यह भी बताया कि यहां दो और लोगों की मौत हुई और कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर अब 61 हो गई है।

जाहिर है शुक्रवार को केंद्र सरकार ने एहतियातन लॉकडाउन आगे जारी रखने का ऐलान किया है। इस बार गृह मंत्रालय की तरफ से एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह निर्देश 4 मई से 17 मई तक के लिए है।