2 मार्च से 8 अप्रैल तक इस तरह दिल्ली में बढ़े कोरोना के मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus in Delhi) से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 हो गई है। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। वहीं, 25 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमित 720 लोगों में से 430 मरकज से जुड़े मामले हैं। इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है। अब दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या 25 हो गई है, जबकि बुधवार तक यह संख्या 20 थी। इसमें निजामुद्दीन के दो नए इलाकों के साथ-साथ सदर बाजार और बंगाली मार्केट के आसपास की जगह शामिल है।

2 मार्च को सामने आया था पहला मामला

कोरोना संक्रमण का पहला मामला दिल्ली में 2 मार्च को सामने आया, जब मयूर विहार निवासी में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। पहले आरएमएल अस्पताल में उन्हें एडमिट किया गया था, उसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया।

14 मार्च को दिल्ली में कोरोना से पहली मौत हुई, एक 68 साल की महिला ने दम तोड़ दिया, उनमें यह संक्रमण उनके बेटे से पहुंचा था। हालांकि, उनकी मौत की वजह उनकी उम्र और पहले की बीमारी बताई गई।

दिल्ली में संक्रमण की पुष्टि होने के 14 दिन बाद तक भी स्थिति नॉर्मल दिख रही थी, लेकिन धीरे-धीरे इस वायरस ने खेल दिखाना शुरू गया और एक-एक करके मामले बढ़ गए।

14 और 15 मार्च को दो पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली थी

16 मार्च : 7 मरीज पॉजिटिव थे

17 मार्च : 1 और पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 8 पहुंची

18 मार्च : 2 नए मामले, दोनों महिलाएं थीं। कुल मामले 10 तक पहुंचे

19 मार्च : 2 और मामले, कुल संख्या 12 हुई

20 मार्च :
6 नए मामले, एक दिन में यह अब तक का सबसे ज्यादा मरीज के आंकड़े थे, कोरोना के मरीज 18 हुए

21 मार्च : 8 मामलों की पुष्टि, 26 तक पहुंचा आंकड़ा।

22 मार्च : 4 नए मामले, 30 मरीज हुए।

23 मार्च :
जीरो, कुल 30 पॉजिटिव

24 मार्च :
जीरो, कुल 30 पॉजिटिव

25 मार्च :
5 नए मामले की पुष्टि, कुल 35 पॉजिटिव

26 मार्च :
4 नए मामले, कुल 39

27 मार्च : सिर्फ 1 पॉजटिव, कुल 40

28 मार्च :
9 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा, 49 तक पहुंचे मरीज

29 मार्च : 24 घंटे में 23 नए मरीज, दिल्ली में कुल 72 लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार, डबल डिजिट में पहली बार मामले बढ़े, यहीं से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी

30 मार्च : 25 नए मरीज में वायरस की पुष्टि, कुल पॉजिटिव 97 मरीज

31 मार्च : 23 नए मरीजों की पहचान हुई है, इसके साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हुई। लगातार तीन दिनों से दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को 23, सोमवार को 25 और मंगलवार को 23 मरीज आए

1 अप्रैल : निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए 29 और लोगों में कोरोना। मरकज के 53 लोगों में वायरस की पुष्टि

2 अप्रैल : दो और मौत, 67 नए मामले, कुल संख्या 219 तक पहुंचा। इसमें से 108 मरकज के लोग

3 अप्रैल : दो और मौत, 93 नए मामले, एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा, कुल मरीजों की संख्या 386 हुई, 259 मरकज से

4 अप्रैल : 5 मरीज ठीक होकर घर गए, 59 मरीज में वायरस, कुल मामले 445 हुए

5 अप्रैल :
1 और मौत, मरने वालों की संख्या 7, 58 नए मामले, कुल पॉजिटिव केस 503

6 अप्रैल
: 22 नए मरीज, कुल मामले 525

7 अप्रैल : 2 और मौत, मरने वालों की संख्या 9, 51 नए मामले, पॉजिटिव केस 576।

8 अप्रैल : 93 मामले, कुल मामले 669, मरकज वाले 426