दुनिया में 12.38 करोड़ मरीज, जर्मनी में बीते दिन मिले 11 हजार से ज्यादा नए केस

जर्मनी में बीते कई दिनों से रोजाना 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। यहां रविवार को 11,149 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 5,600 लोगों ने कोरोना को मात दी और 123 लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 26.70 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, 75,270 लोगों की मौत हुई और 1.79 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से जर्मनी में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट प्रपोजल में लॉकडाउन को लगातार 5वें महीने बढ़ाने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। चांसलर एंजेला मर्केल के ऑफिस की ओर तैयार किए गए प्रपोजल में लॉकडाउन को 18 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। सोमवार को होने वाली रीजनल और नेशनल लीडर्स की मीटिंग में इस पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4.20 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। दुनिया में अब तक 12.38 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 9.97 करोड़ लोग रिकवर हुए और 27.27 लाख लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 2.13 करोड़ मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।