कोरोना वायरस : मास्क लगाकर लोगों ने इस शहर में किया हवन, ईश्वर से की प्रार्थना

जहां एक तरफ प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर मंत्रणा कर रहा है। अधिकारियों की मीटिंग्स का दौर जारी है। वहीं आम लोग तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ का भी सहारा लेकर इस आपदा से निपटने के तरीके ढूंढ रहे हैं। मेरठ (Meerut) शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहीं मंदिर के पुजारी ने हवन के माध्यम से कोरोना वायरस रूपी राक्षस के खात्मे के लिए प्रार्थना की। तो कहीं व्यापारियों और आम लोगों ने एक साथ मिलकर हवन किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि इस आपदा से उन्हें बचाएं।

मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में तो लोग बाकयदा मास्क लगाकर हवन करते दिखाई दिए, जितने भी लोग हवन कर रहे थे, उन्होंने पहले मास्क लगाए और फिर मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। हवन के इस कार्यक्रम में लोगों ने रुक-कर प्रार्थनाएं कीं। हवन करने के लिए उपस्थित लोगों ने एक सुर में इस बात पर खुशी जताई कि, आज पूरी दुनिया नमस्ते कर रही है और भारत की संस्कृति को नमन कर रही है। अब हवन को भी दूसरे देश अपनाएंगे तभी उन्हें इस आपदा से मुक्ति मिलेगी।

गौरतलब है कि मेरठ में अब तक कोरोना वायरस के छह संदिग्धों का इलाज किया जा रहा है। इन सभी की रिपोर्ट टेस्ट के लिए दिल्ली भेजी गई है। वहीं अब तक कुल 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे यहां के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।