वाराणसी / सामने आई स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज के शव को बगैर कवर के छोड़कर भागे स्वास्थ्यकर्मी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां, बगैर कवर के शवदाह के लिए लाए गए शव को स्वास्थकर्मियों द्वारा प्राकृतिक शवदाह गृह के बाहर ही छोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने भी लापरवाही का परिचय देते हुए पीपीई किट को उतारकर मृतक के शव को खुद ही छूकर बांस की सीढ़ियों में बांधकर शवदाह गृह के अंदर घसीटते हुए ले जाने लगे। वहीं, मामला बढ़ता देख स्वास्थ विभाग ने कमान तो संभाली, लेकिन वे एक दूसरे के ऊपर दोष मढ़ने लगे।

मृतक के परिजनों ने कही ये बात

हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर ही बने प्राकृतिक शवदाह गृह के प्लांट के बाहर बीएचयू के कोविड अस्पताल से शव वाहिनी में लाए गए शव को बगैर बैग के ही स्वास्थकर्मी परिजनों के हवाले छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद परिजन भी मनमानी करते हुए अपना पीपीई किट उतारकर शव को छूने और बांस की सीढ़ियों में बांधकर प्राकृतिक शवदाह गृह में ले जाने लगे। इस बारे में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बीएचयू अस्पताल से शव को बगैर कवर किए ही शव वाहन से लाकर प्राकृतिक शवदाह गृह के बाहर लोग छोड़कर चले गए। जिसके बाद शव को अपने हाथ से बांस की साढ़ियों से बांधना पड़ा। उन्होंने बताया कि ये प्रशासन की लापरवाही है। उन्हें शव को पूरी तरह पैक करके देना चाहिए था।

बता दे, वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है, जिसमें से 20 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 300 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।