महाराष्‍ट्र में बिगड़ते हालात, कोरोना को लेकर कैबिनेट की अहम बैठक आज, लॉकडाउन पर फैसला संभव

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार से हालात बेकाबू हो रहे हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में रोजाना आ रहे कुल नए कोरोना केस में महाराष्‍ट्र की हिस्‍सेदारी लगभग 50% है। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को देखते हुए रविवार को महाराष्‍ट्र कैबिनेट ने अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये होगी। इस बैठक में राज्‍य में लॉकडाउन समेत सभी जरूरी कड़े नियमों पर फैसला होने की संभावनाए जताई जा रही है।

आपको बता दे, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए केस सामने आए थे। यह राज्‍य में एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमितों के कुल संख्‍या बढ़कर 29 लाख 53 हजार 523 हो गई है। इसके साथ ही राज्‍य में 277 और मरीजों की मौत होने से राज्‍य में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 55,656 हो गई है। वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के 9108 नए मामले सामने आए हैं। यह भी शहर में अब तक की सर्वाधिक संख्‍या है। महाराष्‍ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए 2.03 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं।