सहारनपुर में कांग्रेस नेता ने फार्म हाउस पर रखी इफ्तार पार्टी, उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। लॉकडॉन के बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक कांग्रेस नेता ने अपने फार्म हाउस पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। इतना ही नहीं पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत 10 लोगों के खिलाफ सहारनपुर के थाना बेहट में मुकदमा दर्ज किया है। इन सबके खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सहारनपुर / पैदल बिहार वापस लौट रहे मजदूरों का फूटा गुस्सा, पुलिस ने रोका तो अंबाला हाई-वे किया जाम

मीडिया खबर के अनुसार, जनपद सहारनपुर के कस्बा बेहट नगर पंचायत से दो बार चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके बॉबी कर्णवाल द्वारा अपने फार्म हाउस पर बिना किसी अनुमित के रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। इतना ही नहीं इस पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी गई। फाेटाे वायरल हाेने के बाद बेहट थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता बॉबी कर्णवाल समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिन 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें कांग्रेसी नेता संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल के आलावा दो नगर पंचायत सभासद नौशाद मालिक और मुस्तकीम का नाम भी शामिल है।