क्वारैंटाइन सेंटर में रहने वालें लोगों को रोजाना मिल रहा होटल जैसा खाना, ये है मेन्यू

बिहार में कोरोना वायरस की वजह से बनाए गए 7840 क्वारेंटाइन सेंटर में तकरीबन 5,43,881 लोग रह रहे है। क्वारेंटाइन सेंटर रह रहे लोगों का राज्य सरकार द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान औसतन प्रत्येक व्यक्ति पर प्रतिदिन 280 रुपए खर्च हो रहे हैं। 60 रुपए नाश्ता, 120-120 रुपए दो वक्त के खाने के हिसाब से 300 रुपए खर्च हो रहा है। सिर्फ एक दिन यानी मंगलवार को 7840 क्वारेंटाइन सेंटर में 543881 लोगों के खाने के कुल 15.22 करोड़ खर्च हुए। अभी तक कुल 70 करोड़ रुपए सरकार खाने पर खर्च कर चूकी है। स्वास्थ्य कारणों से पूड़ी और अन्य तले हुए सामान देने पर प्रतिबंध है। सुबह और शाम में दूध भी दिया जा रहा है। सरकार के अनुसार क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को दो बार भोजन, दो बार नाश्ता दिया जा रहा है।

मेन्यू

- सुबह के नाश्ते में पोहा या अंकुरित चना-मूंग व गुड़, दो केला तथा चाय या दूध (200 मिली लीटर)
- दिन के खाने में चावल, दाल, मौसमी सब्जी, सलाद, पापड़
- शाम के नाश्ते में भूजा या छोटा बिस्कुट पैकेट एवं चाय
- रात के खाने में चावल या रोटी, दाल, मौसमी सब्जी, सलाद, दूध (200 मिली लीटर)

खर्च

भोजन, नाश्ता पर रोजाना खर्च 250 से 300 रुपये

प्रति व्यस्क (पुरुष/महिला)

- थाली, कटोरा, ग्लास, बेडसीट, तकिया, लूंगी, धोती, गंजी, गमछा, साड़ी, साया, ब्लाउज, सेनेटरी नेपकीन, शर्ट-पैन्ट, फ्राक-पैंट पर खर्च 600 रुपये
- बाल्टी, मग, साबुन, शैम्पू पाउच, केस तेल, कंघी, छोटा एनक, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, मास्क, सेनेटाइजर, मच्छरदानी एवं दरी पर खर्च 400 रुपये