मुंबई : लॉकडाउन के दौरान घर से निकला शख्‍स, भाई ने धारदार चीज से किया हमला, हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए मोदी सरकार ने देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। इस लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। इस लॉकडाउन के बीच मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय कांदिवली में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। समता नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि 28 वर्षीय लक्ष्मी ठाकुर ने बुधवार रात लॉकडाउन के बारे में बार-बार चेतावनी के बावजूद घर से बाहर निकलने के कारण अपने छोटे भाई दुर्गेश की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक पुणे में एक निजी फर्म में काम करता था, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घर लौट आया था। अधिकारी ने बताया कि जब दुर्गेश बाहर घूमने के बाद घर वापस आया, तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उसपर नाराजगी जाहिर की और फिर उनके बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उस पर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

बता दे, देश से कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण के दोनों नए मामले मुंबई शहर के हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने हाल में कोई यात्रा की थी। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में उस महिला के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि यह महिला नवी मुंबई की रहने वाली थी और उसमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे, इसलिए एहतियात के तौर पर उसके नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।