श्रमिक स्पेशल ट्रेन / रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइंस, 1200 के बजाए अब बैठेंगे 1700 यात्री, होंगे तीन स्टॉपेज

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही को लेकर रेल मंत्रालय ने सोमवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके मुताबिक अब 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' जिस राज्य में जा रही है, वहां तीन स्टापेज पर रुकेगी। इसके साथ ही अब स्लीपर बर्थ की सभी सीटों पर यात्री यात्रा कर सकेंगे। अभी तक ट्रेन की एक बोगी में 72 की जगह 56 लोगों को ही जगह दी जा रही थी। लेकिन अब नई गाइडलाइंस के अनुसार 72 सीटों पर 72 लोग सफर कर सकेंगे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए अब कुल 1700 श्रमिक यात्रा कर सकेंगे।

12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी, जानिए इससे जुड़े 12 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे के दिशा-निर्देश


- ट्रेन में सफर करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, सिर्फ उन्हीं यात्रियों को जाने दिया जाएगा जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण न हों

- राज्य सरकारें यात्रियों के टिकट का खर्चा उठाएंगी

- यात्रियों को राज्य सरकार की सैनेटाईज़्ड बसों में स्टेशन तक लाया जाएगा

- रेलवे स्टेशन और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा और हर यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य होगा

- गंतव्य पर पहुंचने पर इन्हें एक एक बैच के रूप में उतारा जाएगा और वहां हर यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी, राज्य सरकार उन लोगों के घर तक पहुंचने की व्यवस्था करेगी

- यात्रियों को आइसोलेशन में रखने की जरूरत हुई तो उसकी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी

- 12 घंटे से ज्यादा लंबे सफर वाली ट्रेनों में एक समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा

बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के चलते 17 मई तक रेल सेवाएं रद्द हैं। लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों के लिए सरकार ने 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाई हैं। ये ट्रेनें चलने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कोई भी शख्स रेलवे स्टेशन पहुंच जाए और सफर करने लगे। इन ट्रेनों से चुनिंदा लोग ही सफर कर सकते हैं। ये चुनिंदा लोग हैं- लॉकडाउन में फंसे मजदूर, छात्र, तीर्थयात्री और पर्यटक। लेकिन इनमें से भी वही लोग सफर कर सकते हैं, जिन्हें राज्य सरकार की ओर से अनुमति दी गई है। रेलवे ने कहा कि एक मई से इसने अभी तक 366 ऐसी श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया है और करीब चार लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया है।

रेल मंत्री की राज्यों से अपील


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अनुमति दें ताकि फंसे लोग अगले तीन-चार दिनों में अपने घर पहुंच सकें।

12 मई से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, नए नियमों के साथ घूमेगा रेल का चक्का, जानिए 12 खास बातें

कल दिल्ली से चलेंगी 15 स्पेशल ट्रेन

हालांकि कल यानि मंगलवार से शर्तों के साथ देश के 15 बड़े शहरों के लिए एसी ट्रेनें चलने लगेंगी। मंगलवार से दिल्ली से 15 ट्रेनों की सर्विस शुरू होगी, जिसके लिए 11 मई शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन ये बुकिंग सामान्य नहीं होंगी। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी का कहना है कि शुरुआत में सभी सीटों को बुक नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है। मंगलवार से शुरू हो रही सर्विस के लिए मंत्री ने कहा कि रेलवे के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा, ऐसे में सभी सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यानी चिन्हित सीटों को ही बुक किया जा सकेगा। रेल मंत्रालय ने कहा- टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट्स (https://www.irctc.co.in/) और मोबाइल एप के जरिए ही बुक हो सकेंगे। रेलवे और आईआरसीटीसी के एजेंटों के जरिए टिकट बुक नहीं हो पाएंगे। तत्काल और प्रीमियम तत्काल का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। करंट बुकिंग भी नहीं की जा सकेगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा।