बड़ा फैसला / रेलवे ने 30 जून तक के सभी टिकट किए कैंसिल, मिलेगा रिफंड

भारतीय रेलवे ने 30 जून तक बुक हुए ट्रेन टिकट कैंसिल कर दिए हैं। अभी कोई नया रिजर्वेंशन नहीं लिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक मौजूदा स्तिथि में केवल श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी। इस फैसले से माना जा रहा है कि 30 जून तक ट्रेनों की सामान्य सेवा बहाल नहीं होगी। रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे। अब रेलवे ने 30 जून तक सभी टिकटों को कैंसिल करने का ऐलान किया है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए हैं उन्हें आईआरसीटीसी की ओर से जल्द ही रिफंड हो जाएगा। हालांकि इस दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेने पहले की तरह चालू रहेंगी।

आपको बता दे, अभी श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही है। ऐसे में बुधवार को रेलवे के एक और आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक अब 22 मई से स्पेशल एसी के साथ ही दूसरी ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी किए जाएंगे। दरअसल, एसी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू कर सकता है। रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, 22 मई से स्पेशल एसी के साथ ही दूसरी ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी किए जाएंगे।

हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि वेटिंग लिस्ट में टिकटों की संख्या कोच की श्रेणी के आधार पर सीमित होगी। प्रावधानों के तहत AC-1 या एग्जिक्युटिव क्लास में 20, AC-2 में 50 जबकि AC-3 में 100 टिकट ही वेटिंग लिस्ट में कटेंगे। उसी तरह, स्लीपर क्लास में 200 और चेयर कार में 100 से ज्यादा नहीं टिकट वेटिंग लिस्ट में नहीं जाएंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा सकती हैं। इनमें शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती हैं।