आज हो सकता है MSME के लिए राहत पैकेज का ऐलान, मिल सकती है 3 लाख करोड़ की लोन गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के कोविड-19 के राहत पैकेज का पूरा ब्रेकअप आज से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं। बता दें कि 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का करीबन 8 लाख करोड़ रुपए पहले ही आरबीआई और सरकार ने जारी कर दिया था। अब 12 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ब्रेकअप दिया जाएगा। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। सरकार 3 लाख करोड़ से अधिक के MSME ऋण के लिए गारंटी की घोषणा कर सकती है।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों (MSME) को अपना कारोबार चलाते रहने के लिए नकदी प्रवाह करने की उन्हें पर्याप्त नकदी की व्यवस्था करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही सरकार एमएसएमई को ऋण देने के लिए बैंकों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी गारंटी देने की भी योजना बना रही है।

कोरोना महामारी की वजह से देश की इकोनॉमी पस्त नजर आ रही है। इस हालात से निपटने के लिए सरकार की ओर से तमाम उपाय किए गए हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ के राहत पैकेज का भी ऐलान किया है। हालांकि, अब भी छोटी या बड़ी इंडस्ट्री को कुछ खास नहीं मिला है।

यही वजह है कि देश के इकोनॉमी में अहम भूमिका निभाने वाले एमएसएमई सेक्टर यानी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भी राहत पैकेज की उम्मीद कर रहे हैं।