कोरोना के साथ ही जीना होगा, जून में सबसे ज्यादा होंगे संक्रमित मामले : एम्स डायरेक्टर

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 53 हजार 491 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। गुरुवार को आंध्रप्रदेश में 56, राजस्थान में 83, हरियाणा 10, कर्नाटक 8, बिहार और छत्तीसगढ़ 4-4, हिमाचल 2, ओडिशा 1 और चंडीगढ़ में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को देशभर में 3602 संक्रमित बढ़े।

इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस जून में पीक पर होंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बीमारी एक बार में ही खत्म हो जाएगी। हमें कोरोना के साथ जीना होगा। धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े।

लॉकडाउन की वजह से रुके मामले

आजतक से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ही मामले ज्यादा नहीं बढ़े। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम मामले बढ़े हैं। अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है। डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं। पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम हुए हैं। कोरोना की जांच बढ़ी है।

जून में सबसे ज्यादा मामले आएंगे


डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, 'कब तक कोरोना के मामले चलेंगे, कितना लंबा यह चलेगा, यह अभी से नहीं कह सकते। लेकिन इतना जरूर है जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होनी शुरू होती है। अब उम्मीद यही करते हैं कि जून में जब कोरोना के मामले पीक पर होंगे तो उसके बाद मामले धीरे-धीरे डाउन होना शुरू होंगे।'

आपको बता दे, कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लाख 36 हजार 177 लोग संक्रमित हैं, जबकि 13 लाख 7 हजार 594 ठीक हो चुके हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की सरकार ने 24 मई तक इमरजेंसी बढ़ा दी है। वहीं, रूस में संक्रमण के 11 हजार नए मामले सामने आए हैं और 88 लोगों की जान गई है। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि 1625 लोगों की मौत हो चुकी है।