घरेलू उड़ानों के लिए भी शुरू हुई बुकिंग, लेकिन सिर्फ ये यात्री कर सकेंगे सफर

ट्रेन के बाद अब सरकार घरेलू उड़ानों को शुरू करने वाली है। इन उड़ानों का संचालन 18 मई से शुरू हो जाएगा। हालाकि, इसको लेकर एयर इंडिया (Air India) की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि ये उड़ाने सामान्‍य यात्रियों के लिए नहीं है। ये केवल विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए है। टिकट की बुकिंग आज शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है।

दरअसल, विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि वह अपने गृह राज्‍य कैसे पहुंचे। इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

31 देशों से 30,000 भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी

वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा। वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एअर इंडिया और उसकी अनुषंगी एअर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया। इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है।

एयर इंडिया भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के लिए चुनिंदा उड़ानों पर गुरुवार शाम को बुकिंग शुरू कर दी है। इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे। हालांकि कुछ उड़ानों में उस देश में कुछ समय की अवधि के लिए वैध वीजा रखने वालों को भी सफर की इजाजत दी जाएगी।